Harda District in Hindi: 25 मई 1998 को होशंगाबाद जिले को विभाजित कर हरदा जिले का गठन हुआ! हरदा जिला हरदा, हांडिया, खिरिकिया, रेहटगांव, सिराली, टिमरनी, तहसीलों से मिलकर बना है आइए जानते हैं हरदा जिले के बारेे में
Harda District in Hindi
- हरदा जिले में गंजाल, नर्मदा और माचक नदियां बहती है!
- महात्मा गांधी ने हरिजन कल्याण के लिए हरदा का दौरा किया था
- महात्मा गांधी ने 4 बार तथा बाल गंगाधर तिलक ने एक बार हरदा की यात्रा की थी
- हरदा जिले के क्षेत्र को भूआना 【उपजाऊ भूमि】 कहा जाता है!
- हरदा को कृषि उत्पादन की दृष्टि से मिनी पंजाब भी कहा जाता है!
- परमार कालीन प्रसिद्ध रिद्धनाथ मंदिर जो की हंडिया में स्थित है यह मंदिर सौंदर्य तथा कलात्मक वास्तु कला के लिए प्रसिद्ध है!
- हरदा के सोडलपुर ग्राम में लगभग 600 साल पुरानी कान्हा बाबा की जिंदा समाधि है! जहां पर कान्हा बाबा का मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है
- हरदा जिले के बोरी ग्राम में बोरी वन्यजीव अभ्यारण स्थित है!
- हरदा जिले में हरदा औद्योगिक विकास केंद्र है!
- हरदा जिले में नर्मदा नदी के तट पर प्रसिद्ध नेमावर तीर्थ स्थल, सिद्धिविनायक मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि स्थल है!
- हरदा सर्वाधिक औसत कृषि जोत वाला जिला है!
- जनसंख्या की दृष्टि से हरदा मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला है!
- 15 अगस्त 1947 को श्री बेराठाजी जी ने हरदा पुलिस स्टेशन पर तिरंगा झंडा फहराया था!
- मकदाई का किला इसका निर्माण मकरंद शाह ने पिंडारीओ के हमलों से बचाव के लिए करवाया था!
- नेमावर हिंदू एंव जैन धर्म का पवित्र स्थल है!
- नर्मदा नदी से हरदा की अधिकांश भूमि सिंचित होती है!
- नेमावर में नर्मदा नदी का प्रमुख प्रवाह क्षेत्र है!
- हंडिया गोरी होशंग शाह गौरी शासन के बाद ब्रिटिश काल में भी प्रमुख प्रशासकीय क्षेत्र रहा था!
- हंडिया में अकबर के नौरत्नों में से एक मुल्ला दो प्याजा (अबुल हसन) की मजार भी है
- तेली की सराय भी हंडिया में स्थित है
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram