Morena district important fact in Hindi: मध्य प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला मुरैना हैं! मुरैना जिला चंबल संभाग में आता है! मुरैना 11वीं शताब्दी मे कच्छवाह वंश की राजधानी रहा है! आइये जानते है मुरैना के बारे में
मुरैना जिला मध्य प्रदेश – Morena district important fact in Hindi
- मुरैना चंबल नदी के किनारे महाभारत कालीन नगरी है!
- इस जिले का आद्योगिक विकास केंद्र – बनमौर
- मोर की अधिकता के कारण इस जिले का नाम मुरैना पड़ा है!
- मुरैना में नागा जी का मेला लगता है!
- चीनी मिल – कैलारस
- मुरैना में कछवाहा वंश के राजा कीर्ति पाल में एक शिव मंदिर का निर्माण करवाया था यह शिव मंदिर काकण मठ के नाम से प्रसिद्ध है!
- मथुरा रिफाइनरी पर आधारित पेट्रो कैमिकल्स उद्योग मुरैना में स्थापित किया जा रहा है
- सास बहू अभिलेख मिला है! – सिहोनिया, मुरैना
- मुरैना में कुंतलपुर महाभारत कालीन नगरी है! यह नगरी वर्तमान में कुटवार नाम से जाना जाता है! कोटवार में हरसिद्धि माता का प्रसिद्ध मंदिर है!
- मुरैना का पहाड़गढ़ आसन नदी के किनारे है! पहाड़गढ़ में प्रागैतिहासिक काल की 86 गुफाएं हैं!
- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण 【घड़ियाल अभ्यारण】 जो कि मुरैना में स्थित है यह मध्य प्रदेश,राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ अपनी सीमा बनाता है!
- आसान नदी के तट पर कई गुफाएं हैं जिसमें से लिखीराज गुफा सबसे प्रसिद्ध है!
- महाभारत कालीन कुंतवार गांव जो कि असम नदी के किनारे स्थित है ऐसा माना जाता है कि इसी नदी में कुंती ने कर्ण को नदी में प्रवाहित कर दिया था!
- मुरैना जिला ट्रैक्टर और बंदूकों के लिए भी जाना जाता है!
- मुरैना पडावली में कच्छपताल काल का शिव मंदिर है! पडावली गुप्तकालीन स्थान है! पडावली को मिनी खजुराहो भी कहा जाता है!
- चौसठ योगिनी मंदिर मितावली, मुरैना में है! यह 64 योगिनी मंदिर महाराजा देवपाल द्वारा बनाया गया था!
- देश का पहला शहीद मंदिर राम प्रसाद विस्मिल की याद में यही बनाया गया है
- सबलगढ़ किले की नींव गुर्जर सरदार सबला ने रखी थी तथा सबलगढ़ किले का निर्माण यदुवंशी राजा गोपीसिंह ने करवाया था! यह सबलगढ़ किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था!
- शहद उत्पादन का शीर्ष जिला- मुरैना
- मध्य प्रदेश की पांचवीं सबसे बड़ी जनजाति सहरिया मुरैना में निवास करती है!
- देश भर में गजक के लिए प्रसिद्ध है
- चंबल परियोजना जो कि मध्य प्रदेश की पहली परियोजना है! इस में घडि़याल और डॉल्फिन का संरक्षण किया जाता है!
- मुरैना में चंबल नदी के अलावा आसान,सांक और कुंआरी नदी प्रभावित होती है!
- मुरैना को पूर्व में तनाववरगढ़, सिकवारी, पेंच मोरेना नाम से जाना जाता था!
- मुरैना में मृदा अपरदन के कारण मुरैना जिला चंबल के बीहड़ की समस्या से प्रभावित है! चंबल का बीहड़ डकैतों की शरण स्थली के रूप में जाना जाता है!
- मुरैना में शेरशाह सूरी का पुल बना हुआ है!
- मुरैना में प्रसिद्ध गोना बेगम का मकबरा है जिसका निर्माण जहांगीर ने करवाया था! यह गोनाबेगम का मकबरा सांक नदी पर एक पुल पर बना हुआ है जो कि मुरैना नूराबाद में स्थित है! मुरैना का नूराबाद जहांगीर कालीन नगर है!
- सर्वाधिक सरसों का उत्पादन मुरैना जिले में होता है!
- मुरैना सबलगढ़ में ऊंची पहाड़ियों पर सबलगढ़ का किला है! इसका निर्माण गुर्जर सरदार सबला ने करवाया था
- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस मुरैना जिले में है!
- क्षेत्रफल – 4989 वर्ग किलोमीटर , लिंगानुपात – 840
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram