Sehore district important fact in Hindi: सीहोर जिला भोपाल संभाग के अंतर्गत आता है! इसमें 9 तहसीलें हैं । इस का प्राचीन नाम सिद्धपुर था! सिद्धपुर नाम सिवनी नदी के नाम पर पड़ा था!
सीहोर जिला मध्यप्रदेश – Sehore district important fact in Hindi
- सीहोर का गठन 1956 में हुआ था! सीहोर का पुनर्गठन 2 अक्टूबर 1972 में हुआ जिसके परिणाम स्वरूप 2 जिले भोपाल एवं सीहोर का निर्माण हुआ!
- सीहोर निजाम ए मशरीफ के नाम से भी जाना जाता है!
- सीहोर 7 जिलों से घिरा हुआ है अर्थात सीहोर सात जिलों से अपनी सीमा बनाता है!
- सीहोर अवंति जनपद का हिस्सा भी रहा है! बाद में सीहोर मगध साम्राज्य का भी हिस्सा रहा है!
- सीहोर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के राजनीतिक एजेंटों व निवासियों का मुख्यालय रहा है!
- चंद्रगुप्त प्रथम और हर्षवर्धन ने यहां शासन किया है!
- पार्वती नदी कोलार नदी एवं नर्मदा नदी भी सीहोर में बहती है!
- सिहोर का सरवती और चंदोसी किस्म का गेंहू सम्पूर्ण भारत में प्रसिध्द है चंदोसी गेंहू का सबसे अधिक उत्पादन सीहोर में ही होता हे
- इंदौर भोपाल राजमार्ग यहां से गुजरता है!
- सीहोर चर्च (ऑलसेंट्स चर्च) यह एशिया का दूसरे नंबर का सबसे सुंदर चर्च माना जाता है! सीहोर चर्च का निर्माण 1834 में हुआ था!
- कोलार परियोजना सीहोर जिले में है! कोलार परियोजना से 2 जिले सीहोर और भोपाल को लाभ होता है!
- सीहोर महर्षि पतंजलि की कर्म स्थली भी है!
- रेलवे स्लीपर का कारखाना बुधनी (सीहोर) में स्थित है! बुधनी में ही ट्रेक्टर प्रशिक्षण केंद्र है ।
- भोपाल शुगर मिल बरलाई (सीहोर) में स्थित है यह शुगर मिल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सहकारी शक्कर कारखाना है!
- सीहोर मालवा क्षेत्र के मध्य तथा विंध्याचल श्रेणी की तलहटी में स्थित है!
- सीहोर की सिवनी नदी के किनारे हनुमान जी का भव्य मंदिर बना है जिसे हनुमान फारक के नाम से भी जाना जाता है!
- चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा सीहोर जिले के गोपालपुर में श्री गणेश जी के मंदिर का निर्माण हुआ था!
- रफी अहमद किदवइ कृषि कॉलेज सीहोर में स्थित है!
- ऐसा माना जाता है कि मौर्य सम्राट अशोक की पुत्र पुत्री सीहोर में आए थे क्योंकि सीहोर जिले के सारू मारूं गुफाओं में इससे सम्बंधित एक विशाल शिलालेख मिला है!
- पान गुडारिया से भी अशोक के अभिलेख मिले है
- 1924 में कुंवर चैनसिंह और अंग्रेज एजेंट मेंडहॉक के बीच युद्ध हुआ था यह युद्ध सीहोर के दशहरा वाले मैदान में हुआ था! यहां पर कुंवर चैनसिंह का स्मारक बना है जिसे कुंवर चैनसिंह की छतरी के नाम से भी जाना जाता है! यहां पर कुंवर चैन सिंह की समाधि बनी हुई है!
- सीहोर के बदियाखेड़ी में रामलला मंदिर स्थित है यह मंदिर भारत के 84 मठों में से एक है!
- प्रदेश का पहला खेल आवासीय महाविद्यालय – सीहोर
- सीहोर के सलकनपुर में बिजासन माता का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है!
- जामा मस्जिद मुंगूसुउद्दीन द्वारा निर्मित करवाई गई थी!
- यहां लाल मस्जिद भी स्थित है!
- पर्यटन स्थल – गणेश मंदिर , जामा मस्जिद, जैन मंदिर, हननुमान फाटक, चर्च, गुरूद्वारा, रामलला मंदिर, सलकनपुर मंदिर आदि
- जन घनत्व- 199/ वर्ग किलोमीटर, क्षेत्रफल – 6578 वर्ग किलाे मीटर , साक्षरता – 70.1%, लिंगानुपात – 918
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram