Sidhi District important fact in Hindi: सीधी जिला रीवा संभाग में आता है सीधी जिले मे सात तहसीलें है आइये जानते है सीधी के बारे में
सीधी जिला मध्य प्रदेश – Sidhi District important fact in Hindi
- सीधी में नॉदर्न कोल फील्ड लिमिटेड का मुख्यालय है
- सीधी काे बाणसागर परियोजना से लाभ मिलता है
- बगदरा और डुबरी कोयला उत्पादक क्षेत्र – सीधी
- संजय डुबरी और बगदारा अभ्यारण्य भी सीधी में ही है
- चंदी देवी का मेला – घोघरा , सीधी
- संजय गांधी नेशनल पार्क जिसको 2007 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है यही पर है
- खनिज – चीनी मिट्टी , सिलीमेनाइट , काेरण्डम
- चुरहट – यह पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह के पुत्र एवं कांग्रेस नेता अजयसिंह का गृहक्षेत्र है
- सोन घडि़याल अभयारण्य
- नदियां – सोन, गोपद, बनास
- बधवार में जेके सीमेंट और भारत सीमेंट कारखाने
- साक्षरता – 64.4%, लिंगानुपात – 957
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram