Singrauli district important fact in Hindi: सीधी जिले से अलग करके सिंगरौली को 2008 मेे बनाय गया था । यह रीवा संभाग के अंतर्गत आता है इसमें 4 तहसीलें है आइये जानते है सिंगरौली के बारे में
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश – Singrauli district important fact in Hindi
- सिंगरौली की सीमा उत्तरपदेश और छत्तीसगढ़ से लगती है
- बैढ़न ताप विद्युत केद्र रूस की सहायता से बना है। मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी बैढ़न ही है सिंगरौली जिले के मुख्यालय भी बैढ़न ही है
- नॉर्दर्न कोल फील्ड का मुख्यालय – सिंगरौली
- खनिज राजस्व की दृष्टि से राज्य के जिलों में सिंगरौली पहले स्थान पर है।
- विन्ध्यांचल ताप विद्युत गृह का निर्माण एनटीपीसी द्वारा किया गया है, जो प्रदेश का सर्वाधिक क्षमता वाला ताप ऊर्जा संयंत्रहै।
- देवसर पहाड़ियां – सिंगरौली
- ऐतिहासिक मारा गुफाएँ यही स्थित है।
- सिंगरौली से होकर मानक मध्याह्न गुजरता है
- सिंगरौली कोयला भंडार व उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है
- एल्युमीनियम कंपनी हिडाल्कों का संयंत्र सिंगरौली में ही स्थित है।
- क्षेत्रफल – 5675 वर्ग किलोमीटर, साक्षरता – 60%, लिंगानुपात – 920
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram