विश्व रक्तदाता दिवस ( world blood donor day ), world blood donor day 2021, world blood donor day theme 2021
- 14 जून 2021 को पूरे विश्व में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस 2021 की थीम ” Celebrating the gift of blood” रखी गई है इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस 2021 की मेजबानी इटली कर रहा है
- विश्व रक्तदाता दिवस A, B और O रक्त समूह की खोज करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्टीनर को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है
- विश्व रक्तदाता दिवस 2021 का स्लोगन है: – ” Give Blood and keep the world beating”
- विश्व रक्त दाता दिवस हर साल 14 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है
- इसका उद्देश्य रक्तदान की कमी को पूरा करना है
- यह पहली बार 2004 में रक्त की कमी को पूरा करने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था
- इस दिन ब्लड डोनर्स रक्त दान करते हैं ताकि दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सके या जिन्हें सर्जरी के लिए रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है
- पहला विश्व रक्त दाता दिवस 2004 में मनाया गया था, जिसे 2005 में 58th विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) द्वारा वार्षिक वैश्विक आयोजन के रूप में नामित किया गया था
- 14 जून को, ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सक, कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) का जन्मदिन होता है, जिसे आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन का “संस्थापक” माना जाता है
- लैंडस्टाइनर ने 1901 में ABO blood groups की खोज की और blood groups के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित की इस खोज के लिए ही कार्ल लैंडसटीनर को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- फिर 1937 में, अलेक्जेंडर एस. वीनर (Alexander S. Wiener), के साथ मिलकर रीसस कारक (Rhesus factor) की पहचान की
- इस प्रकार चिकित्सकों को एक रोगी के जीवन को खतरे में डाले बिना रक्त को स्थानांतरित करने में सक्षम बनाया गया
- एक व्यक्ति से रक्त या रक्त के घटकों को दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरण करना ब्लड ट्रांसफ्यूजन कहलाता है
- यह शरीर में रक्त की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है
- अक्सर शरीर में रक्त की कमी होने पर ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत पड़ती है ब्लड को ट्रान्सफर एक सुई या पतली ट्यूब के जारिए एक नस में किया जाता है इसमें लगने वाला समय निर्भर करता है कितना खून चढ़ाना है
- Mental Health Foundation की रिपोर्ट के अनुसार रक्तदान करने से तनाव कम होता है और नकारात्मक भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है इत्यादि
- साथ ही दिल की सेहत सुधरती है, कैलोरी घटती हैं, लिवर की सेहत में सुधार, वज़न भी होता है
रक्त से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य ( important facts about blood )
- रक्त एक तरल संयोजी उत्तक ( Liquid Connective Tissue) होता है . जिसका PH मान 7.4 अर्थात् क्षारीय होता है .
- मानव शारीर में रक्त शारीर के भार का लगभग 7% होता है. व्यस्क मनुष्य में 5-6 लीटर रक्त होता है. महिलाओं में 1/2 लीटर रक्त कम होता है.
- blood bank में blood को 4 डिग्री से. पर रखा जाता है.
- एक यूनिट में 350 मिली. रक्त होता है.
- रक्त का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है. बच्चों में रक्त का निर्माण अस्थियों, प्लीहा तथा यकृत में होता है .
- रक्त का शुद्धिकरण वृक्क में होता है. रक्त शुद्धिकरण की प्रक्रिया को डायलेसिस कहते है .
- रक्त में दो प्रकार के पदार्थ पाया जाता है.1. प्लाज्मा (plasma) 2. रुधिर कोशिकाएं (blood cells)
- Plasma – रक्त का Liquid part होता है ,जो कुल रक्त का 55% होता है. plasma में तीन प्रकार के प्रोटीन पाया जाता है
- रक्त कोशिकाएं ( blood cells ) – यह मुख्यतः तीन प्रकार के होते है 1. लाल रक्त कोशिकाएं (Erythrocytes) 2. श्वेत रक्त कोशिकाएं (Leukocytes) 3. प्लेटलेस (Platelets)
- भ्रूण में रक्त का निर्माण यकृत और प्लीहा में होता है. प्लीहा को R.B.C.का कब्रिस्तान भी कहा जाता है. क्योंकि यह मृत RBC का निपटान करता है
- R.B.C का जीवन काल 20 – 120 दिन का होता है.
- W.B.C का जीवन काल 2 – 4 दिन का होता है.
- रक्त में हिमोग्लोबिन होता है, जिसमे हिम (Heam) नामक रंजक होता है. जिसके कारण blood का रंग लाल होता है.
- ग्लोबिन लौह युक्त प्रोटीन है, जो ऑक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड से संयोग करने की क्षमता रखता है.
- RBC का मुख्य कार्य – शारीर के हर कोशिका में ऑक्सिजन पहुँचाना और कार्बन डाईऑक्साइड को वापस लाना है.
- हेमोग्लोबिन की मात्र कम होने पर रक्तक्षीणता (Anemia) रोग हो जाता है.
- RBC की संख्या हिमोसाइटोंमीटर से ज्ञात होती है.
- WBC का मुख्य कार्य शारीर में रोगों के संक्रमण से बचाना.
- RBC और WBC का अनुपात 600 : 1 होता है.
- रक्त को थक्का बनाने वाली प्रोटीन – फाइब्रिनोजन है.
- रक्त समूह की खोज (1900) लैंडस्टीनर ने किया
- एंटीजन दो प्राकार के होते है, एंटीजन A और एंटीजन B
- रुधिर O में कोई एंटीजन नहीं पाया जाता है. अत: इस ग्रुप के blood को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है. (universal Donner – O negative होता है )
- सर्वग्राहक ब्लड ग्रुप (Accepter blood group- AB )
- शारीर में रक्त दाव का नियंत्रण एड्रिनल ग्रंथि से होता है
भारत में 1 अक्टूबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
- भारत में प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रॉसफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहैमेटोलॉजी की ओर से सन् 1975 में मनाया गया। इस संस्था की स्थापना 22 अक्टूबर 1971 में डॉ. जे.जी. जौली और मिसीज के. स्वरुप क्रिसेन के नेतृत्व में हुई थी।
रक्त (blood) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को कवर किया गया है अगर और कोई महत्वपूर्ण जानकारी रक्त से संबंधित छूट गई हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं उसको अपडेट कर दिया जायेगा धन्यवाद
इन्हें भी पढ़ें:-
- विश्व दूध दिवस ( world milk day )
- विश्व साइकिल दिवस ( world bicycle day )
- विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day )
- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस ( world food safety day )
- विश्व महासागर दिवस ( world oceans day )
- विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस ( world brain tumor day )
- विश्व रक्तदाता दिवस ( world blood donor day )
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day)
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस ( international Olympic day )
- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
- विश्व दुग्ध दिवस
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस