Tikamgarh district important fact in Hindi: टीकमगढ़ जिला सागर संभाग के अंतर्गत आता है इस जिले में 9 तहसीलें है टीकमगढ़ जिला बुंदेलखंड की संस्कृति वाला जिला है! आइये जानते है टीकमगढ़ के बारे में
टीकमगढ़ जिला मध्य प्रदेश – Tikamgarh district important fact in Hindi
- बुंदेलों की शोर्य भूमि के नाम से भी टीकमगढ़ को जाना जाता है!
- यहां के प्रसिद्ध तालाब महेंद्रसागर और बरूआसागर है सबसे अधिक तालाब यही पाये जाते है
- टीकमगढ़ में ताला तथा पायोराजी प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है!
- भारत की प्रथम नदी तालाब जोड़ने की परियोजना टीकमगढ़ से ही शुरू हुई
- टीकमगढ़ में प्रसिद्ध कुकड़ेश्वर शिव मंदिर है!
- टीकमगढ़ मलखेड़ा में वृद्ध तालाब स्थित है!
- 1 अक्टूबर 2018 में टीकमगढ़ जिले से निमाड़ी को विभाजित कर दिया गया!
- टीकमगढ़ जिला पीतल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है!
- मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिला उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सीमा बनाने वाला जिला है!
- नदियां – बेतवा एवं जामनी
- समाचार पत्र – ओरछा टाइम्स
- क्षेत्रफल – 5048 वर्ग किलोमीटर , साक्षरता दर – 61.4%, लिंगानुपात – 901
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram