Panna district important fact in Hindi: पन्ना जिला सागर संभाग के अंतर्गत आता है । पन्ना जिले में अजयगढ़, शारपुरा, राजपुरा, गुन्नर, देवेंद्रनगर, अमनगंज, पवाई तहसीलें है पन्ना राजा छत्रसाल बुंदेला द्वारा पन्ना को राजधानी बनाया गया था । 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश में विलय कर दिया गया । आइये जानते हैं पन्ना के बारे में
पन्ना जिला मध्य प्रदेश – Panna district important fact in Hindi
- पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान स्थित है! पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है!
- पन्ना जिले में पांडव गुफाएं एवं पांडव जलप्रपात है!
- गंगऊ वन्य जीव अभ्यारण – पन्ना
- अजयगढ़ का प्रसिद्ध किला पन्ना में स्थित है! अजयगढ़ तहसील क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश की सबसे छोटी तहसील है!
- पन्ना में ताजमहल की आकृति का एक मंदिर बना है जिसे प्रगामी सम्प्रदाय का तीर्थ माना जाता है
- पन्ना जिले में टीहाउस है!
- हीरा भंडार एवं उत्खनन के लिए पन्ना जिला देश भर में प्रसिद्ध है!
- पन्ना में दधीची और राजा पद्मावत का राज्य था!
- सर्वाधिक वन संरक्षित वाला जिला – पन्ना
- पन्ना जिले को आंवला जिला घोषित कर दिया गया है!
- पन्ना – पूरैना में औद्योगिक विकास केंद्र है! पुनैरा में ही सीमेंट कारखाना भी है!
- जुगलकिशोर जी का प्रसिद्ध मंदिर – पन्ना
- मध्य प्रदेश का एकमात्र जिला जहां सर्वाधिक मात्रा में हीरे मिलते हैं!
- पन्ना में बलदेव जी मंदिर है जो कि लंदन स्थित प्लांस कैथेड्रल की शैली में बना हुआ है!
- पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की ठुड्डी पर काफी बड़ा हीरा जड़ा हुआ है,
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram