Betul district important fact in Hindi: बैतूल जिला नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत आता है इस जिले में 8 तहसीलें है आपको बता दें मराठाओं ने यह जिला 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया था आइये जाने बैतूल के बारे में उपयोगी जानकारी
बैतूल जिला मध्य प्रदेश – Betul district important fact in Hindi
- बैतूल जिले में आदिवासी समुदाय की अधिकता पाई जाती है! बैतूल में मुख्य रूप से कौरकु जनजाति निवास करती है! कौरकू जनजाति का चटकोरा नृत्य प्रसिध्द है और इनकी सडोली प्रथा भी प्रसिद्ध है
- सन 1930 में आदिवासियों ने गंजनसिंह कौरकु के नेतृत्व में अंग्रेजो के विरुद्ध जंगल सत्याग्रह घोड़ाडोंगरी में किया था ,यह घोड़ाडोंगरी बैतूल जिले में स्थित है !
- बालाजी मंदिर सेमवर्मा ने बनवाया था
- भंवरगढ़ के किले का निर्माण आदिवासी राजाओं ने करवाया था जोकि मुगल काल से भी पुराना है!
- बैतूल मध्य प्रदेश का सर्वाधिक ग्रेफाइट उत्पादक जिला है!
- अन्य खनिज – कोयला, गैस, टिन, संगमरमर, डोलामाईट आदि
- एचएमटी घड़ी कारखाना – बेतूल
- महादेव गुफा,पार्वती गुफा, गाय कोड गुफा, आदि इस जिले में स्थित है! यहां भोपाली का मेला भी लगता है
- बैतूल जिला सतपुड़ा पर्वत के पठार पर स्थित है!
- 500 साल से भी ज्यादा पुराने किले- खेड़ला किला, भंवरगढ़,सावलीगढ़,शेरगढ़ असीरगढ़ का किला इन आदिवासी किलो में गोडं राज के इतिहास की झलक मिलती है!
- प्रदेश की पहली टिश्यू कल्चर लैब – बैतूल
- खेड़ला किला का निर्माण राजा ईल द्वारा किया गया था!
- सारणी ताप विद्युत केंद्र – बैतूल
- वायु सेना की सैनिक छावनी – आमला, बैतूल
- मुलताई – यहां पर ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है । मुलताई प्रदेश की संतरा मंडी भी है
- वनोपज विक्रय केंद्र – चिचोली ,बैतूल
- मुक्तागिरी जैन तीर्थ स्थल बेतूल में स्थित है!
- कालीभीत अभ्यारण्य है जिसमें भालुओं का संरक्षण किया जा रहा है
- यह भारत का मध्य बिंदु है!
- नदियां – ताप्ती , तवा, माचना, एवं वर्धा
- बेतूल में 2012 में प्रथम गोंडी सामुदायिक केंद्र की स्थापना की गई!
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram